मनेठी में एम्स बनवाने के लिए कोसलीवासी भी आए समर्थन में

प्रधानमंत्री को भेजे 2 सौ पोस्टकार्ड 
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

मनेठी में एम्स बनवाने के लिए कोसलीवासी भी समर्थन में आ गए हैं। सोमवार को 2 सौ लोगों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर यह यह मांग जल्द पूरा करने की मांग उठाई। पतंजलि योग समिति के सदस्य राज सिंह, दयानंद सिंह, मास्टर सुरेंद्र, कैप्टन सुरेंद्र ने बताया कि आज कोसली गांव से समाजसेवी श्रीचन्द आर्य और पतंजलि योग समिति के सदस्यों ने मनेठी एम्स जल्द बनाए जाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड भेजे गए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक एम्स का निर्माण शुरू नहीं होगा, वे मनेठी के लोगों के साथ, जहां जरूरत होगी पहुंचेंगे। 

Post a Comment

0 Comments