पंप आप्रेटरों की भाजपा नेता अरविन्द से मुलाकात

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिले में उपायुक्त दर पर अपनी सेवाएं दे रहे पंप हाउस कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों एवं समस्याओं को लेकर बुधवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अरविंद यादव से मुलाकात की तथा उन्हें मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपा। इन कर्मचारियों ने कहा कि वे गत करीब 8 सालों से उपायुक्त दर पर पंप हाउसों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका जीवन कठिनाई में कट रहा है। पहले उनको एक माह में 30 दिन काम मिलता था, जोकि अब केवल 18 दिन मिल रहा है। 

ऐसी स्थिति में उनके आर्थिक हालात बिगड़ रहे हैं। बीते 4 माह से उन्हें बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ। इससे पहले भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं मिला। इन्होंने उनको लंबित वेतन दिलाने के साथ ही प्रत्येक माह 7 तारीख को वेतन अदा कराए जाने की गुहार लगाई। भाजपा नेता अरविन्द यादव ने इनकी समस्याओं को जल्द हल कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सोनू ,राकेश, खजान सिंह, राजकुमार, चरण सिंह, नरेश, बल्ले सिंह, रामप्रसाद, मेहरचंद तथा रविंद्र आदि पंप हाउस कर्मचारियों ने अपनी बात रखी। 

Post a Comment

0 Comments