नशे से दूर रहने की अपील

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। सोमवार को भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति रेवाड़ी के गांव बालावास अहीर में चल रहे निः शुल्क 5 दिवसीय योग शिविर हवन के साथ संपन्न हो गया। शिविर में उक्त समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने योग आसान सिखाने के अलावा लोगों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी। योग प्रचारक विनोद ने सूर्य नमस्कार का अभ्यासा कराया। सरपंच रणबीर ने ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने की अपील की। इस मौके पर पंचायत घर में सफाई मुहिम चलाई गई। शिविर में कैलाश, विशम्बर दयाल, प्यारेलाल, सुभाष, जयपाल, महावीर, विकास, विजय, राजेश, यशिका, प्रिया, रेनू, निकिता भी शामिल हुए। 

Post a Comment

0 Comments