धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। रविवार को यादव कल्याण सभा, रेवाड़ी की मासिक बैठक श्रीकृष्ण भवन में सभा प्रधान रामबीर यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संस्था प्रधान ने जिले की सभी पंचायतों से अपने क्षेत्र के जोहड़ों की सफाई कराकर उनमें बरसाती जल के संचय और पंचायती भूमि पर अधिकाधिक पौधे लगवाने की अपील की। सभा प्रवक्ता डा. कंवर सिंह यादव ने बताया कि इस बैठक में श्रीकृष्ण भवन के 5 में से 3 तल बन गए हैं, जहां समाज के हित की गतिविधियां शुरू कराए जाने की सभा से अनुमति मांगी गई। इसके लिए बन गई है। सभा महासचिव डा. एल एस यादव ने श्रीकृष्ण भवन के बकाया निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए लोगों से अधिकाधिक आर्थिक सहयोग देने की अपील की।
बैठक में सभा के संरक्षक राव जयसिंह, पूर्व प्रधान राव कुलदीप सिंह, अति. महासचिव जसवंत सिंह यादव, सचिव आनन्द यादव, कोषाध्यक्ष गोकलराम एवं अमरसिंह यादव, के अतिरिक्त हुकम सिंह यादव, सुशान्त यादव, विजयपाल यादव, डा. उमाशंकर यादव, जगतसिंह यादव, जयसिंह यादव, नरेश कुमार कोसलिया, लालाराम यादव, होशियारसिंह यादव, राव सुरेश, मुकेश यादव, रामौतार एकलव्य, श्री चन्द यादव आदि सभा के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में सभा के संरक्षक राव जयसिंह, पूर्व प्रधान राव कुलदीप सिंह, अति. महासचिव जसवंत सिंह यादव, सचिव आनन्द यादव, कोषाध्यक्ष गोकलराम एवं अमरसिंह यादव, के अतिरिक्त हुकम सिंह यादव, सुशान्त यादव, विजयपाल यादव, डा. उमाशंकर यादव, जगतसिंह यादव, जयसिंह यादव, नरेश कुमार कोसलिया, लालाराम यादव, होशियारसिंह यादव, राव सुरेश, मुकेश यादव, रामौतार एकलव्य, श्री चन्द यादव आदि सभा के कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments