अब आर्थिक संसाधनों के अभाव में नहीं रुकेगी सपनों की उड़ान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग देगा राह ग्रुप

सुपर-50 के नाम से होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा अवसर 

नामी कोचिंग संस्थानों से स्टाफ हायर कर दिलवाई जाएगी विशेष कोचिंग

ग्रुप डी से लेकर सब इस्पेंक्टर तक के पदों की तैयारी पर रहेगा फोकस

गरीब होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ



हिसार। आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण सरकारी नौकरियों के विज्ञाप्ति पदों में चयन हेतू कोचिंग न ले पाने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी। अब राह ग्रुप फाउंडेशन प्रदेश के 50 होनहार विद्यार्थियों को हरियाणा स्टाफ सलेक्शन (एच.एस.एस.सी.) से जुड़ी सभी प्रकार की भर्तियों की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग देगा। वो भी पूर्ण रुप से नि:शुल्क। इसके लिए बकायदा टॉपर विद्यार्थियों का चयन कर सुपर-50 (ट्रारगेट सरकारी नौकरी) के नाम से विशेष बैच तैयार किया जाएगा। जरुरत पडऩे पर छात्र विशेष को कण्डीशनल हॉस्टल सुविधा भी दी प्रदान की जाएगी। जिसके लिए 23 जून से लेकर 30 जून तक विद्यार्थियों का पंजीकरण व चयन किया जाएगा। उसके बाद सुपर-50 के नाम से एक जुलाई 2019 से इन्हें 50 दिन की विशेष कोचिंग व शिक्षण सामग्री प्रदान की जाएगी। यह फैसला शुक्रवार हिसार में आयोजित मासिक बैठक में लिया गया। इस दौरान राह ग्रुप के महत्वाकांक्षी प्रोजक्ट सुपर-50 टारगेट सरकारी नौकरी के प्रभारी रामअवतार वर्मा, परियोजना संचालक सतीश सरोया संचालक हेलिक्स अकैडमी,

राह क्लबों के हरिणाणा प्रभारी कमल हांडा व राह ग्रुप के सलाहकार विकास गोदारा ने बताया कि हरियाणा स्टाफ सलेेक्शन कमीशन के अन्र्तगत आने वाले सभी प्रकार के पदों जैसे सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, पटवारी, ग्राम सचिव, क्लर्क, ग्रुप डी, स्टाफ नर्स व दूसरे प्रकार की समकक्ष पदों को ध्यान में रखकर सुपर 50 का बैच बनाया जाएगा। जिसमें युवाओं को उनकी रुचि व अध्ययन क्षमता को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रकार की कोचिंग दी जाएगी। जिसमें चयनित युवाओं को पहले ही प्रयास में सरकारी नौकरी मिल सके। परियोजना संचालक सतीश सरोया संचालक हेलिक्स अकैडमी के अनुसार एच.एस.एस.सी. द्वारा समय-समय पर प्रचारित पदों को फोकस बना कर राह ग्रुप फाउंडेशन के सुपर-50 बैंच में कोचिंग लेने वालों को परीक्षा के दौरान आने वाले पेपर स्टाईल के अनुभव करवाने के साथ-साथ ऑएमआर भरने व शार्ट कट मैथ्थड़ की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

जिससे कि वे एच.एस.एस.सी. की विभिन्न परीक्षाओं में आने वाले पेपरों को आसानी से पास कर सके। परीक्षा की तैयारी को लेकर किसी भी प्रकार की कमी ना रहे इसके लिए राह ग्रुप प्रदेश के नामी कोचिंग संस्थानों से स्टाफ हायर किया जाएगा। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों  की सुविधा को देखते हुए यह बैच शाम दो बजे से शाम पांच तक चलाया जाएगा। किसी भी विद्यार्र्थी को परिवहन सुविधाओं की दिक्कत ना हो इसलिए यह कोचिंग हिसार बस स्टैंड के पास कपड़ा मार्केट के सामने स्थित इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी हेलिक्स अकैडमी के नव निर्मित कैम्पस में प्रदान की जाएगी। राह क्लबों के हरियाणा प्रभारी कमल हांडा के अुनसार इस सुपर-50 बैच में किसी जाति, धर्म या लिंग को कोई भेदभाव नहीं किया गया है। इसमें संस्था की तरफ से तय लिखित व मौखिक टेस्ट पास करने वाले विद्यार्थियों को ही इस बैंच में शामिल किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments