धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। गांव हरचंदपुर में हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी पैरा लीगल एडवोकेट उमेद बाई और पीएलवी सुनीता टांकड़ी ने ग्रामीणों को दी। उन्होंने समाज में अनाथ बच्चों को संविधान की ओर से मिले अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से 5 सौ रूपए छात्रवृति दी जाती है। उक्त गांव की ऐसी दो बालिकाओं 11 वर्षीय खुशी पुत्री हरफूल और 10 वर्षीय सिमरन पुत्री राजू को इस जागरूकता कैंप में बुलाकर यह जानकारी दी गई। कैंप में ग्रामीणों को वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, आपकी बेटी-हमारी बेटी समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
0 Comments