प्रदेशस्तर पर पेंशनर्स के लिए अभियान चलाएगा मंच

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
सामाजिक संस्था लोक सेवा मंच के पैंशनर्स प्रकोष्ठ की ओर से सामान्य पैंशनरों एवं पारिवारिक पैंशन भोगियों की समस्याएं हल कराने के लिए प्रदेशस्तरीय अभियान चलाएगा। यह निर्णय उक्त संस्था की ओर से नेहरू पार्क में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में अशोक प्रधान ने कहा कि मंच ऐसे पैंशनरों को 65, 70 75 वर्ष आयु प्राप्त करने पर पंजाब की तर्ज पर विशेष वेतन वृद्धि दिलाने, पूर्णतया कैशलेस मेडीक्लेम सुविधा दिलवाने, मेडीकल भता दो गुना कराने, एलटीसी सुविधा दिलाने के साथ ही इनको नियमित कर्मचारियों के साथ डीए बढाकर दिलाने तथा जल्द 7 वें वेतन आयोग के लाभ दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। बैठक में पूर्व प्राचार्य जगत सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव , आरपी गुप्ता, देशराज गुप्ता, राकेश यादव, धर्मपाल ,परमानंद वसु ,मुकेश कुमार , देशराज , आरसी अरोड़ा, भीमसेन मखीजा ,पन्नालाल  कुंदन सिंह अमर सिंह ने अपने विचार रखे

Post a Comment

0 Comments