धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि हमारा पहला प्रयास रहेगा कि एम्स का निर्माण मनेठी में ही हो। फिर भी मसानी की फिजिब्लिटी की स्टडी की जा सकती है, क्योंकि मसानी में करीब 1700 एकड़ जमीन है, जो वन विभाग को ट्रांसफर हो चुकी है। इसमें से 250 एकड़ जमीन ली जा सकती है, वहां एम्स निर्माण में नदी के बहाव की भी कोई दिक्कत नहीं है। राव रामपुरा गांव में 1864.25 लाख रूपये की लागत से बनाये गये नहरी पेयजल आधारित वाटर वक्र्स का उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये एम्प्लायमेंट डाटा लीक मामले के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें 5 साल में एक बार एम्प्लायमेंट डाटा दर्शाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने यह डाटा सालाना कर दिया है और अब जो डाटा लीक हुए हैं, वह सत्य हैं। यही वजह है कि एम्प्लायमेंट रेट 6.1 दर्शायी गई है। अब तक हुई रामपुरा गावं की उपेक्षा के बारे में मंत्री ने कहा कि रामपुरा गांव राजनेताओ की दुष्टï नीति का शिकार रहा है, उन्होंने कहा कि रामपुरा गांव में पहली बार विकास कार्य हुए है। कैप्टन अजय पर पूछे गये सवाल में मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कैप्टन अजय यादव का फैसला करेगी।
पत्रकारों द्वारा पूछे गये एम्प्लायमेंट डाटा लीक मामले के सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें 5 साल में एक बार एम्प्लायमेंट डाटा दर्शाती थी, लेकिन हमारी सरकार ने यह डाटा सालाना कर दिया है और अब जो डाटा लीक हुए हैं, वह सत्य हैं। यही वजह है कि एम्प्लायमेंट रेट 6.1 दर्शायी गई है। अब तक हुई रामपुरा गावं की उपेक्षा के बारे में मंत्री ने कहा कि रामपुरा गांव राजनेताओ की दुष्टï नीति का शिकार रहा है, उन्होंने कहा कि रामपुरा गांव में पहली बार विकास कार्य हुए है। कैप्टन अजय पर पूछे गये सवाल में मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कैप्टन अजय यादव का फैसला करेगी।
0 Comments