प्रकाशोत्सव को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
वीरवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश महामंत्री गार्गी कक्कड़ और जिला प्रभारी अजीत कलवाड़ी ने ली जबकि अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल ने की। बैठक में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की चेयरपरसन गार्गी कक्कड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार 4 अगस्त को सिरसा में प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें धर्म गुरूओं के अलावा आचार्यों एवं आश्रम के गुरूओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे अधिकाधिक लोगों को उस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे। भाजपा पदाधिकारियों की बैठक के बाद सामाजिक संस्थाओं के अलावा गुरूद्वारा प्रबंधकों के साथ बैठक हुई, जिसमें कक्कड़ ने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता करने के लिए राजनीति में नहीं करती, जबकि धार्मिक एवं सामाजिक सरोकारों को जीवित रखने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की राजनीति कर रही है। इससे पहले सरकार ने राज्यस्तर पर कबीरदास जयंती, संत शिरोमणि रविदास की जंयती समेत अन्य महापुरूषों के जन्मदिवस और पुण्यतिथि पर विशेष समारोह आयोजित किए हैं। अब गुरु नानक देव जी का 550 वां प्रकाशोत्सव 4 अगस्त को सिरसा में मनाया जा रहा है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित घोषणाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि आप लोग वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव मांगे ताकि सरकार उन पर अमल कर सके। 


उधर जिला प्रभारी अजीत कलवाड़ी ने कहा कि 27 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा रोहतक की अनाज मंडी में प्रदेशस्तरीय शक्ति केंद्र प्रमुख एवं पालकों की विशेष बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव निकट हैं, हमें बारिकी से पार्टी-संगठन के सभी कार्यक्रमों को आयोजित करना है। जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल ने कहा कि सिरसा में प्रकाशोत्सव एवं 27 जुलाई को रोहतक की अनाज मंडी में आयोजित शक्ति केंद्र एवं शक्ति पालकों की विशेष बैठक में संबंधित सभी लोगों की पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की। बैठक में रेवाड़ी विधायक रणधीर सिंह, कोसली विधायक विक्रम यादव ने भी अपनी बात रखी। बैठक में भाजपा पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

Post a Comment

0 Comments