भोजपुरी फिल्‍म ‘विवाह’ का फर्स्‍ट लुक आउट, दुल्‍हन संग नजर आये सुपरस्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू


Mumbai:Ajeybharat Team
भोजपुरी के सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इसी क्रम में उनकी एक और फैमली ड्रामा वाली फिल्विवाहका फर्स् लुक आउट कर दिया गया है। इसमें प्रदीप पांडे चिंटू अपनी दुल्हन संचिता बनर्जी के साथ शादी वाले गेटअप में नजर रहे हैं। पारिवारिक फिल्मों अपनी पहचान बना चुके प्रदीप पांडे चिंटू की फिल् के इस धांसू फर्स् लुक के सामने आते ही फिल् को लेकर सिने जगत में उत्सुकता तेज हो गई है। वहीं, फैंस और क्रिटिक् भी इस पोस्टर को जबरदस् बता रहे हैं। इस फिल् के निर्माता प्रदीप सिंह और निर्देशक मंजूल ठाकुर हैं। यह जल् ही रिलीज होने वाली है।  

दरअसल, फिल्विवाहपर पूरी फिल् इंडस्ट्री की नजर है, क्योंकि लगभग 20 साल बाद एक बार फिर से वैवाहिक संस्कारों से लबरेज फैमली ड्रामा वाली फिल् दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस फिल् की कहानी पर प्रदीप सिंह ने बेहद मेहनत की। इस फिल् का फर्स् लुक बेहद आकर्षक है, जो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल है। फिल्म का निर्माण बेहद भव् पैमाने पर हुआ। इसके अलावा लंबे समय बाद पाखी हेगड़े बिग स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। यह फिल् शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर हिंदी फिल्विवाहकी याद दिला सकती है, लेकिन फिल्मकारों का कहना है कि उनकी फिल् बिलकुल अलग है।  

निर्माता प्रदीप सिंह ने फिल्विवाहके बारे में कहा कि यह फिल् भोजपुरी फिल् इंडस्ट्री में एक माइलस्टोन बनेगी, क्योंकि इसमें भोजपुरिया समाज और उसके संस्कार के मर्म को पर्दे पर उतारा गया है। बतौर निर्माता हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी इस फिल् को लोगों का भरपूर प्यार मिलेगा। यह फिल् खासकर महिला दर्शकों की पहली पसंद बनने वाली है। वहीं, निर्देशक मंजूल ठाकुर ने कहा कि सिनेमा की सार्थकता हमारी फिल्विवाहमें दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिसमें मनोरंजन के साथसाथ बहुत कुछ दर्शकों को मिलने वाला है, जिसके लिए फिल् की पूरी कास् ने जमकर मेहनत की है। तब जाकर हम एक बेहतरीन फिल् लेकर आज तैयार हैं, जो जल् ही सिनेमाघरों में होगी।   


फिल्विवाहमें प्रदीप पांडे चिंटू, संचिता बनर्जी, पाखी हेगड़े के साथ काजल राघवनी, आकांक्षा अवस्थी, ऋतु पांडे, किरण यादव, अवधेश मिश्रा और संजय महानंद लीड रोल में हैं। फिल् में संगीत छोटे बाबा और मधुकर आनंद का है। गीतकार राजेश मिश्रा सुमित सिंह चंद्रवंशी, संतोष पुरी अरविंद तिवारी हैं। कहानी प्रदीप सिंह और पटकथा अरविंद तिवारी, नीरजरणधीर की है। फिल् में एक्शन श्री श्रेष्, डीओपी सिद्धार्थ सिंह है और कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, राजू खान, रिकी गुप्ता और निशांत ने की है। फिल् के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं।



Post a Comment

0 Comments