धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
केंद्रीय सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों और श्रमिक विवादों के जल्द निपटान की मांग को लेकर बुधवार को यहां उपायुक्त यशेंद्र सिंह को एटक यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपना ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे इस मांग पत्र को लेकर एटक सदस्य महासचिव कामरेड अजय कुमार के नेतृत्व में इक्टठे हुए और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एटक केंद्र सरकार के उस फैसले से नाराज है, जिसके अनुसार पूरे हरियाणा में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां, न्यूनतम दिहाड़ी 178 रूपए और श्रम कानूनों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि आए दिन जिले के बावल औद्योगिक क्षेत्र में कर्मचारियों को काम से निकाला जा रहा है। श्रम कानूनों की यह सरासर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
आर्कोटेक के प्रबंधन ने तो सभी श्रमिकों के लिए गेट बंद कर दिया है, जोकि गैर कानूनी है और सेलरी के साथ उनका लंबित हिसाब भी नहीं दिया जा रहा। उधर रॉकमन कंपनी के प्रबंधन ने यूनियन बनाने पर सब कर्मचारियों का गेट बंद कर दिया। बुधवार को ज्ञापन सौंपते वक्त कामरेड विमल कुमार प्रधान मैक्रोटैक यूनियन, कामरेड दीपक परिहार उपप्रधान मैक्रोटैक यूनियन, सतीस कुमार प्रधान रॉकमन, कपूर रॉकमन यूनियन, रविन्द्र कुमार प्रधान आर्कोटेक यूनियन, रामजस आर्कोटेक यूनियन, सतीस, सन्तोष पांडेय व राजकुमार, राजू आदि मौजूद रहे।
केंद्रीय सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों और श्रमिक विवादों के जल्द निपटान की मांग को लेकर बुधवार को यहां उपायुक्त यशेंद्र सिंह को एटक यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपना ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम सौंपे इस मांग पत्र को लेकर एटक सदस्य महासचिव कामरेड अजय कुमार के नेतृत्व में इक्टठे हुए और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एटक केंद्र सरकार के उस फैसले से नाराज है, जिसके अनुसार पूरे हरियाणा में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां, न्यूनतम दिहाड़ी 178 रूपए और श्रम कानूनों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि आए दिन जिले के बावल औद्योगिक क्षेत्र में कर्मचारियों को काम से निकाला जा रहा है। श्रम कानूनों की यह सरासर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
आर्कोटेक के प्रबंधन ने तो सभी श्रमिकों के लिए गेट बंद कर दिया है, जोकि गैर कानूनी है और सेलरी के साथ उनका लंबित हिसाब भी नहीं दिया जा रहा। उधर रॉकमन कंपनी के प्रबंधन ने यूनियन बनाने पर सब कर्मचारियों का गेट बंद कर दिया। बुधवार को ज्ञापन सौंपते वक्त कामरेड विमल कुमार प्रधान मैक्रोटैक यूनियन, कामरेड दीपक परिहार उपप्रधान मैक्रोटैक यूनियन, सतीस कुमार प्रधान रॉकमन, कपूर रॉकमन यूनियन, रविन्द्र कुमार प्रधान आर्कोटेक यूनियन, रामजस आर्कोटेक यूनियन, सतीस, सन्तोष पांडेय व राजकुमार, राजू आदि मौजूद रहे।
0 Comments