16वीं राष्ट्रीय फिगर आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश के खिलाडियों ने चैम्पियनशिप की अपने नाम

आँध्रप्रदेश की टीम स्वर्ण पदक जीतकर बनी विजेता, दिल्ली उपविजेता और उत्तराखंड की टीम ने कांस्य पदक किया अपने नाम 

16वीं राष्ट्रीय फिगर आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के चिन्मय तथा जतिन ने हरियाणा को दिलाये पदक 

अंडर 19 में राष्ट्रपति अवार्ड से नवाजे गए खिलाडी प्रियम तातेड़ ने सर्वश्रेठ प्रदर्शन करते हुए लड़कों की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता, वहीँ दिल्ली की इशिता कपूर ने लड़कियों की श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता| 

गुरुग्राम के एम्बीएंस मॉल स्थित "आईस्केट" के आइस स्केटिंग रिंक में में चल रही 16वीं राष्ट्रीय फिगर आइस स्केटिंग चैंपियनशिप का शानदार समापन हुआ| प्रतियोगिता में देश के लगभग 100 खिलाडियों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया| प्रतियोगिता का समापन भारतीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ| कार्यक्रम के दौरान भारतीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के निदेशक कर्नल एस सी नारंग तथा राष्ट्रीय आर्टिस्टिक कमेटी के चेयरमैन श्री जे एस साहनी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे|  

भारतीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के निदेशक कर्नल एस सी नारंग ने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता से निश्चित तौर पर आइस स्केटिंग के क्षेत्र में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन होगा और भारतीय खिलाडियों को मजबूती प्रदान करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जायेगा| उन्होंने साथ ही बताया कि जीतने वाले खिलाडी भविष्य में आयोजित होने वाले  विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में अपना भाग्य आजमाएंगे| 

भारतीय आइस स्केटिंग एसोसिएशन के निदेशक कर्नल नारंग ने बताया कि इस चैंपियनशिप में हरियाणा, तेलंगाना, दिल्ली, आँध्रप्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश समेत विभिन्न राज्यों के खिलाडियों ने रिंक में उतरकर अपना दमखम दिखाया, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान  लड़के तथा लड़कियों के एकल, मिक्स्ड तथा ग्रुप श्रेणी के मुकाबले खेले गए| 

प्रतियोगिता के दौरान हरियाणा एसोसिएशन की ओर से मौजूद गुरुग्राम आइस स्केटिंग संघ के महासचिव और हरियाणा एसोसिएशन के प्रवक्ता नवदीप सिंह ने बताया कि एकल मुकाबलों में हरियाणा की तरफ से फरीदाबाद के जतिन शेहरावत ने एकल तथा चिन्मय रुद्राक्ष ने ग्रुप प्रतियोगिता में पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है| नवदीप सिंह ने बताया की ग्रुप प्रदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आँध्रप्रदेश की टीम विजेता रही और साथ ही आंध्र प्रदेश के खिलाडियों ने एकल मुकाबलों में भी सबसे ज्यादा मैडल अपने किये जबकि दिल्ली की टीम को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा| 

प्रवक्ता नवदीप सिंह ने बताया कि अंडर 15 लड़कियों में आंध्रा की साई समिता ने स्वर्ण, उत्तराखंड की तनिष्का ने रजत तथा तमिलनाडु की अश्या ने कांश्य पदक जीता, वहीँ लड़कों के अंडर 15 एकल मुकाबलो में मंजीत सिंह ने स्वर्ण, वैष्णव ने रजत तथा हरियाणा के जतिन ने कांश्य पदक अपने नाम किया|  

कार्यक्रम में मौजूद "आइस्केट" के वरिष्ठ अधिकारी करण राय ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय आइस स्केटिंग संघ से जुड़ना "आइस्केट" का सौभाग्य है तथा उनको भारत के युवा खिलाडियों की विश्वस्तरीय प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर तथा विभिन्न प्रतियोगिताओ को आयोजित करने का मौका मिलता है|  उन्होंने कहा कि "आइस्केट" विंटर गेम्स के लिए भारत की एकमात्र आइस रिंक है जहाँ खिलाडियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाता है| 

इस अवसर पर मौजूद बी सोनी, कोच वासुदेव टांडी, जे एस साहनी, योगेश त्रिवेदी, रवि ढिल्लों, चंद्र, आइस्केट की पदाधिकारी रोशनी, पूजा तथा अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| 



Post a Comment

0 Comments