सुषमा जी बोली अनुच्छेद 370 हटा दिया, कश्मीर में खत्म दुःखों की काली रात हुई

स्वर्ग में जब अटल सुषमा की मुलाकात हुई,
तब नैनों से दोनों के अश्रुओं की बरसात हुई।

अटल जी बोले बहन तुम भी आ गयी यहाँ,
चुप क्यों हो, बोलो बहन ऐसी क्या बात हुई।

सुषमा जी बोली अनुच्छेद 370 हटा दिया,
कश्मीर में खत्म दुःखों की काली रात हुई।

श्यामा प्रसाद, सरदार पटेल के अधूरे सपने,
अब हिंदुस्तान में पूरे करने की शुरुआत हुई।

नए हिंदुस्तान की इबारत लिख रहा मोदी,
छल का जवाब छल से यह करामात हुई।

आपके अधूरे सपनों को पंख लगा दिए हैं,
भाजपा राज में देश में कम खुरापात हुई।

मोदी शाह की जोड़ी का ही है यह कमाल,
जनता को कांग्रेस की सच्चाई ज्ञात हुई।

बढ़ रहा है देश कांग्रेस मुक्त भारत की ओर,
जनहित में लिखने से "सुलक्षणा" प्रख्यात हुई।

डॉ सुलक्षणा

Post a Comment

0 Comments