श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेले का उद्घाटन

Ajay Kumar Vidyarthi:Deeg:Bharatpur:

डीग नगर पालिका द्वारा आयोजित श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि आचार्य पीठाधीश्वर ललित मोहन ओझा ने कहा कि उत्तर भारत के ऐतिहासिक मेले का स्वरूप बनाए रखने के लिए डीग नगरपालिका और प्रमुख नागरिक को साझा प्रयास करने चाहिए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंडित मुरारी लाल पाराशर ने कहा कि मेले को लोग मेल मिलाप भाईचारे के साथ देखें ।

इससे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत नगरपालिका के पार्षदो द्वारा साफा बाधकर किया गया ।
 इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया I

कार्यक्रम के दौरान पंडित गणेश पाराशर के नेतृत्व में पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद
ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया ।

इस दौरान मेले नगरपालिका अध्यक्ष मोनिका मथुरिया पालिका उपाध्यक्ष  दीनानाथ गुप्ता अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा थानाघिकारी  महेंद्र सिंह चौधरी सिटी इंचार्ज अजय यादव सहित सभी पार्षद व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments