गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कि और ये नेता ठोक रहे हैं दावेदारी

गुरुग्राम: (ओमप्रकाश कारेल)

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में बिजेपी से टिकट लेने वालों की होड़ लगी हुई है बाजी कौन मारता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल गुरुग्राम की बात करें तो जिले में विधानसभा की चार सीटें हैं। सभी भाजपा के कब्जे में है। इन सीटों पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और नेता दावेदारी ठोक रहे थे।

दावेदारों की सबसे ज्यादा संख्या गुरुग्राम विधानसभा में हैं। इनमें मौजूदा विधायक उमेश अग्रवाल और डेयरी प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा,भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक, अनुराग बक्शी, प्रमोद सलूजा, कपिल दुआ, पहलवान मुकेश शर्मा,अश्वनी शर्मा जो उन्निस वार्ड से पार्षद भी है ये नाम प्रमुख है सभी रोज वोटरों से मुलाकात कर रहे हैं अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं

Post a Comment

0 Comments