शीशराम गुर्जर छात्र संसद के प्रधानमंत्री निर्वाचित घोषित

Ajay Kumar Vidyarthi:Deeg:Bharatpur:

डीग के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय इकलेरा गुरुवार को संपन्न हुए छात्र संसद के चुनाव में शीशराम गुर्जर को 71 मतों से प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। बाद में नवगठित मंत्रिमंडल को  पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य  अशोक कुमार जैन के अनुसार प्रधानमंत्री पद के लिए 4 प्रत्याशियों  ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया  और मतदान के पश्चात घोषित परिणामों में शीशराम गुर्जर ने 134 रोशनी ने  63  सचिन ने 8 व झम्मन ने 63 मत प्राप्त किये।

कुल 268 छात्र छात्रा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशियों ने अपने लिए जमकर प्रचार किया । निर्वाचन परिणाम की घोषणा होते ही  छात्रों ने शीशराम को फूल मालाओं से लाद दिया। प्रधानमंत्री पद के चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह का माहौल था।

नवगठित मंत्रिमंडल में उपप्रधानमंत्री रोशनी को महासचिव चमन को स्वास्थ्य मंत्री मुनीम को एवं उप. स्वास्थ्य मंत्री मालती को शिक्षा मंत्री गीता देवी को उप शिक्षा मंत्री पायल को जल एवं पर्यावरण मंत्री हेमंत कुमार को उप जल एवम् पर्यावरण मंत्री संजय को अनुशासन मंत्री खजान सिंह को मनोनीत किया गया । छात्र संसद चुनाव के दौरान हरेंद्र व्यास , विमलेश सिंघल रेनु शर्मा उषा शर्मा  सुधा शर्मा हिमांशु प्रीत  सुरेश  शर्मा पुरुषोत्तम भागीरथ ओमवीर सिंह शिव कुमार व राकेश कुमार ,विष्णु दत्त शर्मा  सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने सहयोग किया।.. शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व व्याख्याता हरेंद्र व्यास न छात्र मंत्रिमंडल के कार्य व दायित्वों का विस्तार से वर्णन किया।



Post a Comment

0 Comments