गणित के बिना जीवन संभव नहीं: डा. जयभगवान

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 


राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में गणित विभाग की ओर से गणित के आम जीवन में उपयोग पर प्रकाश डालने तथा इसके महत्व को समझाने के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय महाविद्यालय पानीपत से गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. जयभगवान ने मुख्य वक्ता के तौर पर कहा कि आम जीवन में हम गणित का इस्तेमाल करते हैं मगर इसके बावजूद इसके महत्व को कम आंकते हैं।
उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर गणित का इस्तेमाल करते हैं जैसे समय जानने के लिए घड़ी देखते हैं, बढई लकड़ी का सामान बनाने में, दुकानदार हिसाब जोड़ने में, फुटबाल, क्रिकेट या टेनिस खेलते वक्त स्कोर का लेखा-जोखा रखने में। 

उन्होंने कहा कि जीवन से लेकर संपूर्ण ब्रहमांड में गणित का संबंध ग्रहों से लेकर नक्षत्र और ज्योतिषीय गणना तक में होता है। इस मौके पर खरखड़ा कालेज के गणित विभागाध्यक्ष प्रो. सत्येंद्र सिंह चैहान ने छात्राओं को गणित की बारीकियां समझाने के लिए मुख्य वक्ता का आभार जताया। उन्होंने इस विषय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय का एक महत्वपूर्ण हल बताया। उन्होंने कहा कि भौतिकी, रसायन विज्ञान, खगोल विज्ञान को गणित के बगैर समझना नामुमकिन बताया। व्याख्यान में कालेज प्राचार्या डा. रेणु हुडडा, प्रो. सिधांशु, डा. हरिप्रकाश, मुकेश कुमार, डा. मनु कुमार, डा. नीरू, कविता, डा. मिनाक्षी के अलावा गणित विषय के छात्र मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments