डा. संजय इनेलो चिकित्सा सेल के नए जिला संयोजक

सम्पत राम डहनवाल को मिली बुद्धिजीवी सेल के संयोजक की जिम्मेदारी 


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

मंगलवार को इनेलो ने अपने जिला संगठन में नया बदलाव किया। इसके तहत इनेलो के चिकित्सा सेल और बुद्धिजीवी सेल के नए जिला संयोजक नियुक्त कर दिए गए। इन पदों के लिए क्रमशः डा. संजय मेहरा और सम्पतराम डहनवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

दोनों ने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चैटाला, विधायक अभय चैटाला, प्रदेश अध्यक्ष बीडी ढालिया और जिला प्रधान डा. राजपाल यादव का आभार जताते हुए पार्टी हाईकमान को यह विश्वास दिलाया कि वे पूरी लगन और मेहनत से यह जिम्मेदारी निभाएंगे। जिलाध्यक्ष डा. राजपाल ने इन दो नई नियुक्तियों से इनेलो के अधिक मजबूत होने की बात कही। 

उन्होंने कहा कि इनेलो को जनता पर पूरा भरोसा है कि वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को सता से बाहर करने का रास्ता दिखाने का काम करेगी। 

Post a Comment

0 Comments