महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
जिला गौशाला संघ के महासचिव ने बताया कि इस गौशाला में 350 गौवंश का पालन हो रहा है । गौशाला में तूड़े की विकट समस्या बनी हुई है । तूड़ा लगभग खत्म हो चला है । गौवंश के समक्ष भारी संकट खड़ा हो गया है ।
गौशाला के संरक्षक सुरेश मुनि ने कहा कि गौमाताएं जहां तृप्त एवं प्रसन्न रहती हैं उस क्षेत्र में सुख-शान्ति व समृद्धि सदैव बनी रहती है । धर्मग्रंथों में गाय की बड़ी महिमा कही गई है । गौमाता को इहलोक व परलोक की वैतरणी पार लगाने वाली कहा गया है । गाय के लिए दान करने से, उसकी सेवा व रक्षा करने से तन, मन, धन तो पवित्र होता ही है साथ ही मंगल मनोरथ भी पूर्ण होते हैं तथा अनिष्ट भी टल जाते हैं । गाय की सेवा व गाय की रक्षा सबको करनी चाहिए ।
गौशाला संरक्षक ने क्षेत्र के दानदाताओं व हरियाणा गौसेवा आयोग से गौशाला की मदद करने की अपील भी की है ।इस मौके पर प्रवक्ता अशोक कुमार सुजापुर, मुकेश शर्मा खैराना व कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
0 Comments