Ramesh Ramawat:Jhunjhunu:
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक ओर चोरी की वारदात हो गई। एक सप्ताह में यह तीसरी चोरी की वारदात हुई है चिड़ावा में । इस बार चोरों ने पूर्व रिटायर्ड फौजी रणधीर राव के घर को निशाना बनाया है। चोरी की घटना बीती रात्री की है। कस्बे के अरडावता रेलवे फाटक के समीप वार्ड नंबर 14 हनुमान वाटिका में स्थित पूर्व रिटायर्ड फौजी रणधीर राव के मकान में पीछे के रास्ते से दिवार फांदकर चोर अंदर घूसे तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । चोरों ने सोने की चैन, दो जोड़ी कानो की बाली, एक हाथ घड़ी को पार कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
बीती रात्री को चोर घर के पीछे के रास्ते से दीवार फांदकर घर मे घूसे तथा एक कमरे की खिड़की की जालियों को काटकर कमरे में घूसे। इसके बाद कमरे के गेट को अंदर से बंद कर दिया। कमरे में रखी ड्रेंसिंग टेबल के ड्रोवर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। डबल मंजिला मकान को देखकर चोरों को अंदेशा था कि यहां बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। लेकिन चोरों को उम्मीद के मुताबिक सामान नहीं मिला। ना ही चोरों को नकदी हाथ लगी।
इस चोरी में चोरो की एक खास बात सामने आई कि चोरो ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने आप को पूरी तरह किया महफूज, चोरो ने घर मे घुसते ही घर के मैन दरवाजे को अंदर से किया बंद उसके बाद जिस कमरे में चोरी की वारदात की उस कमरे को भी अंदर की साइड से किया बंद ताकि बहार का कोई भी मदद के लिए अंदर ना आ सके ओर चोरी की वारदाता करके सुरक्षित तरीके से बाहर निकल सके ।
चोरी की लगातार बढ़ती वारदात से अब चिड़ावा के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है।
आमजन को अब ये डर सताने लगा कि ना जाने कब चोर उनके घर को निशाना बना ले ।
एक सप्ताह में तीन चोरी की वारदात साबित करती है कि पुलिस पस्त है और चोर मस्त है। अब देखने वाली बात होगी कि लगातार हो रही चोरियों की वारदात पर पुलिस किस प्रकार लगाम लगा पाती है।
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक ओर चोरी की वारदात हो गई। एक सप्ताह में यह तीसरी चोरी की वारदात हुई है चिड़ावा में । इस बार चोरों ने पूर्व रिटायर्ड फौजी रणधीर राव के घर को निशाना बनाया है। चोरी की घटना बीती रात्री की है। कस्बे के अरडावता रेलवे फाटक के समीप वार्ड नंबर 14 हनुमान वाटिका में स्थित पूर्व रिटायर्ड फौजी रणधीर राव के मकान में पीछे के रास्ते से दिवार फांदकर चोर अंदर घूसे तथा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । चोरों ने सोने की चैन, दो जोड़ी कानो की बाली, एक हाथ घड़ी को पार कर दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।
बीती रात्री को चोर घर के पीछे के रास्ते से दीवार फांदकर घर मे घूसे तथा एक कमरे की खिड़की की जालियों को काटकर कमरे में घूसे। इसके बाद कमरे के गेट को अंदर से बंद कर दिया। कमरे में रखी ड्रेंसिंग टेबल के ड्रोवर को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। डबल मंजिला मकान को देखकर चोरों को अंदेशा था कि यहां बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। लेकिन चोरों को उम्मीद के मुताबिक सामान नहीं मिला। ना ही चोरों को नकदी हाथ लगी।
इस चोरी में चोरो की एक खास बात सामने आई कि चोरो ने वारदात को अंजाम देने से पहले अपने आप को पूरी तरह किया महफूज, चोरो ने घर मे घुसते ही घर के मैन दरवाजे को अंदर से किया बंद उसके बाद जिस कमरे में चोरी की वारदात की उस कमरे को भी अंदर की साइड से किया बंद ताकि बहार का कोई भी मदद के लिए अंदर ना आ सके ओर चोरी की वारदाता करके सुरक्षित तरीके से बाहर निकल सके ।
चोरी की लगातार बढ़ती वारदात से अब चिड़ावा के लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे है।
आमजन को अब ये डर सताने लगा कि ना जाने कब चोर उनके घर को निशाना बना ले ।
एक सप्ताह में तीन चोरी की वारदात साबित करती है कि पुलिस पस्त है और चोर मस्त है। अब देखने वाली बात होगी कि लगातार हो रही चोरियों की वारदात पर पुलिस किस प्रकार लगाम लगा पाती है।
0 Comments