ब्राह्मण सेवा संघ द्वारा तुलसीजयन्ती के पावन पर्व पर डॉ. मनोजमोहन शास्त्री का अभिनन्दन किया गया

ब्राह्मण सेवा संघ वृन्दावन द्वारा तुलसीजयन्ती के पावन पर्व पर डॉ. मनोजमोहन शास्त्री का अभिनन्दन किया गया

वृन्दावन: अजेयभारत :इस अवसर पर सुग्रीव क़िलाधीश जगद्गुरु स्वामी श्री विश्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज, अलोपीबाग पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्रीघनश्यामाचार्य जी महाराज, संस्थापकाध्यक्ष प. श्रीचन्द्रलाल शर्मा जी, अध्यक्ष आचार्य श्रीआनंदवल्लभ गोस्वामीजी संयोजक प. श्रीसत्यभान शर्माजी, महासचिव प. श्रीजगदीश नीलम सक्रिय सदस्य प. श्रीजगदीश शास्त्रीजी, युवा सदस्य प. श्रीसन्तोष चतुर्वेदी जी के अतिरिक्त ब्राह्मण महासभा वृन्दावन के संरक्षक प. श्रीसुरेश चंद्र शर्मा जी, अध्यक्ष प. श्रीमहेश भारद्वाज जी, श्री ब्रजमोहन खांडल जी, श्री महेश भारद्वाज जी पत्रकार आदि गणमान्य नागरिकों के अतिरिक्त भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments