सामाजिक संस्थाओं ने बूड़पुर में किया पौधरोपण

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

आम जन विकास सेवा समिति और मन्गौरी सेवा समिति ने गांव बुडपुर के अड्डे के पास समिति प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप शर्मा और उप सचिव शिवनारायण पूनिया की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति दूसरे लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर जसबीर राजपुरा खालसा, ओमप्रकाश सुरहेली, जसबीर राजपुरा खालसा, दीपक राजपुरा खालसा, नरेंद्र राजपुरा खालसा, अरुण बुडपुर,निसानत कुमार बोड़िया कमालपुर, हितेश, महेश राजपुरा खालसा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments