धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान हरीश कुमार मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने केंद्रीय सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय को सुनने के बाद पटाखे छोड़कर खुशी मनाई। क्लब महासचिव डा. कंवर सिंह यादव ने बैठक में कविश अस्पताल की संचालिका डा. सरिता यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के दंतों की निःशुल्क जांच करने के बाद जरूरी सलाह दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सेहतमंद रहने के नुक्खे भी बताए। बैठक में क्लब की समस्याओं को लेकर जल्द उपायुक्त से मिला जाएगा। बैठक में सुखदेव आर्य, रिटायर्ड एसपी राव केहर सिंह एवं पूर्व तहसीलदार सत्यरूप शर्मा ने देश में समान नागरिक संहिता की वकालत की। कमांडेंट गजराज सिंह यादव केंद्र सरकार के इस निर्णय के लिए लोगों से आज अपने घर में घी के दीपक जलाने की अपील की।
क्लब कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं सचिव जगदीश चंद्र यादव ने अपनी रचनाएं पेश की जबकि सह सचिव रामौतार यादव ने सबका आभार जताया। बैठक में कप्तान जगत सिंह, जौहरी सिंह चैकन, शंभूदयाल, सरपंच यादराम जांगिड़, टहलाराम मैहंदीरता, रोशनलाल यादव, जसवंत सिंह यादव, महाबीर सिंह, लालसिंह, सम्पत राम, राजेंद्र सिंह यादव, सचिन सैनी, धर्मपाल फौगाट, देवेंद्र जोशी, श्याम सुंदर शर्मा, तनुज गुप्ता, मुरारी लाल वर्मा, महीपाल यादव, जयभगवान सैन और जसराम खिंच्ची आदि शामिल हुए।
सीनियर सिटीजन क्लब के प्रधान हरीश कुमार मलिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ नागरिकों ने केंद्रीय सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का निर्णय को सुनने के बाद पटाखे छोड़कर खुशी मनाई। क्लब महासचिव डा. कंवर सिंह यादव ने बैठक में कविश अस्पताल की संचालिका डा. सरिता यादव ने वरिष्ठ नागरिकों के दंतों की निःशुल्क जांच करने के बाद जरूरी सलाह दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को सेहतमंद रहने के नुक्खे भी बताए। बैठक में क्लब की समस्याओं को लेकर जल्द उपायुक्त से मिला जाएगा। बैठक में सुखदेव आर्य, रिटायर्ड एसपी राव केहर सिंह एवं पूर्व तहसीलदार सत्यरूप शर्मा ने देश में समान नागरिक संहिता की वकालत की। कमांडेंट गजराज सिंह यादव केंद्र सरकार के इस निर्णय के लिए लोगों से आज अपने घर में घी के दीपक जलाने की अपील की।
क्लब कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता एवं सचिव जगदीश चंद्र यादव ने अपनी रचनाएं पेश की जबकि सह सचिव रामौतार यादव ने सबका आभार जताया। बैठक में कप्तान जगत सिंह, जौहरी सिंह चैकन, शंभूदयाल, सरपंच यादराम जांगिड़, टहलाराम मैहंदीरता, रोशनलाल यादव, जसवंत सिंह यादव, महाबीर सिंह, लालसिंह, सम्पत राम, राजेंद्र सिंह यादव, सचिन सैनी, धर्मपाल फौगाट, देवेंद्र जोशी, श्याम सुंदर शर्मा, तनुज गुप्ता, मुरारी लाल वर्मा, महीपाल यादव, जयभगवान सैन और जसराम खिंच्ची आदि शामिल हुए।
0 Comments