सिटी पुलिस ने दर्ज किया एनडीपीएस एक्ट के तहत केस
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
एसपी नाजनीन भसीन के दिशा-निर्देश पर नशे जैसी घातक समस्या का सामना करने उतरी सीआईए रेवाड़ी की टीम को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है। शनिवार की देर रात सीआईए टीम ने शहर के बड़ा तालाब स्थित अहीरों की गली में एक घर में रेड मार कर नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने घर के अंदर बोरो में बंद करीब 63 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है, क्योंकि नशा सामाज में खास कर युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम करता है।
सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ा तालाब स्थित अहीरों की गली निवासी योगेश पुत्र निरंजन नशे का बड़ा कारोबार करता है। सूचना के बाद सीआईए टीम द्वारा योगेश के घर की तलाशी की गई। घर के अंदर बंद बोरो में गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत योगेश को हिरासत में ले लिया गया ओर पूछताछ की गई। घर से 62 किलो 876 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि योगेश गांजा सप्लाई करने का काम करता था। घंटो चली सीआईए टीम की कार्रवाई के बाद आरोपी को थाना शहर लेकर आया गया। शहर थाना में आरोपी योगेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पिछले डेढ़ माह के दौरान एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमो ने अपराधियों पर नकेल डालने के साथ-साथ नशा का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में सुल्फा, गांजा पकड़े गए है। इसी दिशा में काम करते हुए सीआईए रेवाड़ी की टीम बदमाशों व नशा कारोबारियों से लगातार दो-दो हाथ कर रही है। पुलिस की कार्रवाई का ही परिणाम है कि बड़े स्तर पर इस तरह का धंधा करने वाले लोग व अपराधिक किस्म के व्यक्ति भूमिगत हो गए है। रेवाड़ी पुलिस सीधे तौर पर ऐसे लोगों को चुनौती दे रही है।
या तो शहर छोड़ो या फिर अपराध: एसपी एसपी ने कहा कि अपराध मुक्त-भय मुक्त जिला बनाने के साथ-साथ नशा मुक्त जिला बनाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आपराधिक किस्म व नशे का नेटवर्क फैलाने वाले लोगों से कहा है कि ष् या तो शहर छोड़ दो या फिर इस प्रकार का अपराध ष् वरना रेवाड़ी पुलिस कानून के तहत ऐसी कार्रवाई करेगी कि उनकी रूह कांप जाएगी। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। आगे भी इसी प्रकार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता को विश्वास दिलाती हू कि यहां किसी अपराधी व अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्ति को ठिकाना नहीं मिलेगा। उन्होंने जनता से भी एक बार फिर अपील है कि अगर उनके यहां किसी प्रकार का कोई अवैध धंधा जैसे नशा का कारोबार या फिर कोई अपराधी नजर आए तो वे सीधे मोबाईल नंबर 9306913933 पर सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम व पहचान गुप्त रखी जायेगी। पुलिस समय रहते न केवल कार्रवाई करेगी, बल्कि जनता को यह महसूस कराएगी कि वह पूरी तरह महफूज है।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
एसपी नाजनीन भसीन के दिशा-निर्देश पर नशे जैसी घातक समस्या का सामना करने उतरी सीआईए रेवाड़ी की टीम को एक के बाद एक बड़ी कामयाबी मिल रही है। शनिवार की देर रात सीआईए टीम ने शहर के बड़ा तालाब स्थित अहीरों की गली में एक घर में रेड मार कर नशे की खेप पकड़ी है। पुलिस ने घर के अंदर बोरो में बंद करीब 63 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है, क्योंकि नशा सामाज में खास कर युवाओं को गलत दिशा में ले जाने का काम करता है।
सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़ा तालाब स्थित अहीरों की गली निवासी योगेश पुत्र निरंजन नशे का बड़ा कारोबार करता है। सूचना के बाद सीआईए टीम द्वारा योगेश के घर की तलाशी की गई। घर के अंदर बंद बोरो में गांजा रखा हुआ था। पुलिस ने तुरंत योगेश को हिरासत में ले लिया गया ओर पूछताछ की गई। घर से 62 किलो 876 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि योगेश गांजा सप्लाई करने का काम करता था। घंटो चली सीआईए टीम की कार्रवाई के बाद आरोपी को थाना शहर लेकर आया गया। शहर थाना में आरोपी योगेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पिछले डेढ़ माह के दौरान एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमो ने अपराधियों पर नकेल डालने के साथ-साथ नशा का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की है। बड़ी मात्रा में सुल्फा, गांजा पकड़े गए है। इसी दिशा में काम करते हुए सीआईए रेवाड़ी की टीम बदमाशों व नशा कारोबारियों से लगातार दो-दो हाथ कर रही है। पुलिस की कार्रवाई का ही परिणाम है कि बड़े स्तर पर इस तरह का धंधा करने वाले लोग व अपराधिक किस्म के व्यक्ति भूमिगत हो गए है। रेवाड़ी पुलिस सीधे तौर पर ऐसे लोगों को चुनौती दे रही है।
या तो शहर छोड़ो या फिर अपराध: एसपी एसपी ने कहा कि अपराध मुक्त-भय मुक्त जिला बनाने के साथ-साथ नशा मुक्त जिला बनाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आपराधिक किस्म व नशे का नेटवर्क फैलाने वाले लोगों से कहा है कि ष् या तो शहर छोड़ दो या फिर इस प्रकार का अपराध ष् वरना रेवाड़ी पुलिस कानून के तहत ऐसी कार्रवाई करेगी कि उनकी रूह कांप जाएगी। एसपी ने कहा कि जिला पुलिस इस दिशा में बेहतर काम कर रही है। आगे भी इसी प्रकार पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी की जनता को विश्वास दिलाती हू कि यहां किसी अपराधी व अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले व्यक्ति को ठिकाना नहीं मिलेगा। उन्होंने जनता से भी एक बार फिर अपील है कि अगर उनके यहां किसी प्रकार का कोई अवैध धंधा जैसे नशा का कारोबार या फिर कोई अपराधी नजर आए तो वे सीधे मोबाईल नंबर 9306913933 पर सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम व पहचान गुप्त रखी जायेगी। पुलिस समय रहते न केवल कार्रवाई करेगी, बल्कि जनता को यह महसूस कराएगी कि वह पूरी तरह महफूज है।
0 Comments