Crime News: पिकअप लूट के आरोपियों को कुछ पल में किया गिरफ्तार

Ramesh Ramawat:Jhunjhunu:

चिड़ावा के चनाना क्षेत्र में गोवला गांव के पास पिकअप लूट की वारदात हुई l मामले के अनुसार बेरला 'दादरी' निवासी सतीश कुमार पिछले सालभर से गोवला में सूबेसिंह के यहां रहकर खेती-बाड़ी का काम करता था l देर रात को सतीश कुमार खेत के मालिक सूबेसिंह को घर पर छोड़कर वापस खेत में लौट रहा था l

पीड़ित को खेत में जाता देखकर आरोपी बुगाला निवासी पवन सिंह वा अजाड़ी कलां के सुदेश और पनिया की ढाणी तन बघेरा निवासी संदीप कुमार ने उसका पीछा किया | खेत पर पहुंचते ही तीनों बदमाशों ने पिकअप चालक सतीश को नीचे पटक दिया और पिकअप लेकर फरार हो गए l

Post a Comment

0 Comments