CRIME NEWS: थाने से चोरी हुआ सामान बरामद,बच गई चिड़ावा पुलिस की साख

Ramesh Ramawat:Jhunjhunu

लूट में काम ली गई पिकअप भी बरामद ।

आखिर चिड़ावा पुलिस ने बचा ही ली अपनी साख ।

चिड़ावा थाने के पीछे खड़े वाहनों के चुराए गए पार्ट्स और टायरों की पुलिस ने बरामदगी कर ली है। सीआई संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी चिरानी निवासी विक्रम गुर्जर व योगेंद्र राजपूत ने पूछताछ में चोरी का सामान खेतड़ी क्षेत्र में बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर चोरी किए पिकअप के टायर, फाटक, धूरा, इनोवा व अल्टो के टायर समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया। सीआइ शर्मा ने बताया कि चोरों ने पिकअप के टायर सिंघाना के हवासिंह को 11 हजार 500 रुपए में बेचने की बात कही। सिंघाना के हवासिंह को भी सह आरोपी बनाया गया है। गौरतलब है कि तीन जनों ने रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर थाने के पीछे खड़े वाहनों के टायर व अन्य सामान चोरी कर लिए थे। जिस पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार तथा तीसरे को नाबालिग होने पर निरूद्ध किया था। पुलिस थाने के पीछे की दीवार काफी नीची होने के कारण चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। ऐसे में भविष्य में ऐसी वारदात टालने के लिए पीछे की साइड में तारबंदी की जाएगी। सीआइ शर्मा ने बताया कि पीछे की दीवार नीची तथा आम रास्ता होने के कारण चोरों ने सामान पार किया। चोरी की रात बरसात भी हो रही थी।जिसके कारण बिजली भी गायब थी। उधर, आरोपी विक्रम व योगेंद्र का मंगलवार को रिमांड पूरा होने पर चिड़ावा कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज लिया गया। पुलिस टीम में चनाना चौकी प्रभारी देवेंद्र यादव, कांस्टेबल महावीर व महेंद्र सिंह शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments