धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
वी एन स्मार्ट मीडिया, ऑन टाइम वल्र्ड मीडिया के सहयोग से जय हो संस्था बॉलीवुड और सामाजिक कार्यकर्ता को जय हो नेशनल अवार्ड 2019 से सम्मानित करेगी। इस समारोह में देश भर से अभिनय, कला, संस्कृति को बढ़ावा देने वाली प्रतिभाओं सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, लेखकों, कवियों, चिकित्सकों एवं अन्य क्षेत्रों के गणमान्य शख्सियतों को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें कुछ बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल होंगी।
30 सितंबर को नई दिल्ली के लाजपत भवन में आयोजित इस समारोह में जिला रेवाड़ी के जाटूसाना निवासी प्रसिद्ध चित्रकार सुरेंद्र मोरवाल को भी उनके कला एवं शिक्षा जगत में दिए गए उल्लेखनीय योगदान एवं विशिष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि सुरेंद्र चित्रकला प्रदर्शनियों, कला कार्यशालाओं, स्कूल-कालेजों में जाकर चित्रकला सिखाकर युवा पीढ़ी में इस कला के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं। वे अपनी कलाकृतियों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण हत्या समेत अन्य सामाजिक बुराईयों पर वार कर चुके हैं। उन्हें अब तक कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं।
0 Comments