धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिले के जाटुसाना खंड के प्रसिद्ध गांव बेरली कलां में आजादी से पहले से चल रही भगवान श्री रामचंद्र लीला 28 सितंबर को प्रात: हवन के बाद शाम को अमास्या से शुरू होरही है। सर छोटे लाल रामलीला क्लब के कलाकार बीते 20 दिन से इसके मंचन की तैयारी कर रहे हैं। क्लब के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि रामलीला का उद्घाटन सरपंच सुखबीर यादव एवं ग्राम पंचायत बेरली कलां के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। बेरली कंला गांव में रामलीला का मंचन मर्यादित ढंग से किया जाता है। इस रामलीलाल में चार दर्जन से अधिक बाल से लेकर बुजुर्ग कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
जिले के जाटुसाना खंड के प्रसिद्ध गांव बेरली कलां में आजादी से पहले से चल रही भगवान श्री रामचंद्र लीला 28 सितंबर को प्रात: हवन के बाद शाम को अमास्या से शुरू होरही है। सर छोटे लाल रामलीला क्लब के कलाकार बीते 20 दिन से इसके मंचन की तैयारी कर रहे हैं। क्लब के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि रामलीला का उद्घाटन सरपंच सुखबीर यादव एवं ग्राम पंचायत बेरली कलां के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। बेरली कंला गांव में रामलीला का मंचन मर्यादित ढंग से किया जाता है। इस रामलीलाल में चार दर्जन से अधिक बाल से लेकर बुजुर्ग कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments