मानव अधिकार मिशन की अहम बैठक 29 को

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।

मानव अधिकार मिशन की जिला इकाई की बैठक संस्था के जिलाध्यक्ष महीपाल सैनी की अध्यक्षता में 29 सितंबर को बुलाई गई है। संस्था के सदस्य विनोद सक्सेना ने बताया कि इस बैठक में मिशन के सभी सदस्यों को बुलवा गया है और यह बात पता लगाई जाएगी कि अखिर कुछ सदस्यों के संस्था के सामाजिक कार्याें में रूचि नहीं दिखाने की वजह क्या है। बैठक में अन्य मुददों पर भी चर्चा होगी।

Post a Comment

0 Comments