हरियाणा विधानसभा का चुनावी समर,सचिवालय सभागार में बैंक अधिकारियों की बैठक आयोजत

बैंकर्स चुनाव आयोग के निर्धारित नियमों की पालना करें: जिला निर्वाचन अधिकारी

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी यशेंद्र सिंह ने विधानसभा चुनाव में धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए बैंकर्स से चुनाव आयोग के निर्धारित नियमों की पालना सुनिश्चित करने की अपील की।


बैंक अधिकारियों की सचिवालय सभागार में अहम बैठक लेते हुए उक्त अधिकारी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की ओर से एक लाख से अधिक धनराशि की संदिग्ध निकासी और जमा की सूचना तुरन्त आरओ (रिटर्निंग अधिकारी) को दी जाए। उन्होंने आगामी चुनाव में धनबल के इस्तेमाल को रोकने में बैंक अधिकारियों से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि किसी भी खाते में 10 लाख रुपए या इससे अधिक की जमा या निकासी हो रही हो तो इसकी चुनाव तुरंत आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को देना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स एटीएम वैन के स्टाफ के पहचान पत्र तथा उनके पास उपलब्ध स्टाफ का पूरा ब्यौरा रखेंगे। वहीं बैंकों के पास जो भी गन या बंदूक हैं उनके प्रयोग की अनुमति जिलाधीश से अवश्य लें। उपायुक्त ने कहा कि प्रत्येक प्रत्याशी द्वारा चुनाव के लिए एक नया बैंक खाता खुलवाना अनिवार्य है जिसका प्रयोग केवल चुनाव में खर्च के लिए ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी बैंकर्स यह ध्यान रखें कि उनके बैंक के खाते से आरटीजीएस के माध्यम से बिना किसी जरूरत के धन स्थानांतरित किया जा रहा हो तो उसकी सूचना संबंधित आरओ को देनी होगी। 

इसके अलावा किसी भी राजनैतिक दल द्वारा उनके खाते से एक लाख रुपए से अधिक की राशि की निकासी जमा की जा रही हो तो उसकी सूचना भी संबंधित आरओ को अवश्य दें। बैठक में एलडीएम दीपक गुप्ता, सीनियर मैनेजर सुधीर यादव, इनकम टैक्स अधिकारी अन्नू यादव, धीर सिंह, परमवीर आर्य, गीता शर्मा, दीवान चंद, घनश्याम, धीरज यादव, विकास चैहान, दिनेश प्रभाकर, नीता रानी, सौरभ सिंह अधिकारी बैंक अधिकारी शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments