धारूहेड़ा में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

धनेश विद्य़ार्थी, \रेवाड़ी। 

नगर के नंदरामपुर बास रोड पर 28 सितंबर तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजित हो रहा है। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा गायत्री मंदिर नंदरामपुर बास, भूप विहार, रामनगर कालोनी से गुजरते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कथा वाचक चंद्रशेखर ने सभी श्रद्धालुओं से नियमित तौर पर कथा श्रवण करने आने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हवन-यज्ञ में शामिल होने से भगवान खुश होते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस मौके पर कथा आयोजक हरिओम बृजवासी, प्रेम फौजी, कृष्ण प्रताप यादव, मास्टर पोहप सिंह यादव, मेघराज समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments