चोरीशुदा बाइक संग एक काबू

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
शहर पुलिस ने पांच दिन पहले सरकुलर रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला वाली गली से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को काबू कर लिया। इसकी पहचान जिला गुरूग्राम के गांव लोकरा निवासी नितेश के रूप में हुई। कोर्ट ने इसे पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया है। जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि 24 सितंबर को घोषगढ़ निवासी राहुल शहर की पंजाबी धर्मशाला वाली गली में अपनी बाइक लगाकर चला गया मगर वापस आने पर उसे बाइक गायब मिली। उसने पुलिस को बाइक चोरी की सूचना दी। उधर सीआईए धारूहेड़ा को पता चला कि लोकरा निवासी नितेश ने यह बाइक चुराई है। पुलिस ने इसे काबू करके इसके कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली। अदालत ने इस आरोपी को वाहन चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ करने के लिए पुलिस को सौंप दिया है।
                          रेवाड़ी फोटो 5: पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोरी का आरोपीं।
                          -----------------

Post a Comment

0 Comments