काम चलाउ चाहिए या काम करने वाली सरकार: सांसद गुप्ता



बिठवाना में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा. सुशील गुप्ता ने बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव बिठवाना में आप कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरियाणा के लोगों से अपील करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव सिर पर है और आप लोगों को एक माह में तय करना है कि आपको काम चलाउ सरकार चाहिए या काम करने वाली।

इस मौके पर सांसद गुप्ता दिल्ली की केजरीवाल सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ करने के साथ ही हरियाणा की पूर्ववर्ती कांग्रेस, इनेलो एवं अन्य सरकारों के साथ ही मनोहर लाल सरकार की नीतियों की आलोचना करना नहीं भूले। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आम आदमी के अलावा किसान, जवान, व्यापारी हर वर्ग का ख्याल रखा। छह साल में जनता के प्यार ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी की सरकार बनाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में आरडब्ल्यूए के प्रधान को भी जनता ने अपना आशीर्वाद देकर विधायक बना दिया। किसानों को हमने 2600 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं का भाव दिया। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की। मुआवजा 20 हजार रूपए प्रति एकड़ किया। जवान चाहे पुलिस का हो या सेना का हमारी सरकार ने दिल्ली में सैनिक की शहादत का सम्मान करते हुए 1 करोड़ रूपए आर्थिक मदद देकर कहा कि केजरीवाल सरकार आपके साथ है।

सांसद डा. सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने जितने वायदे चुनाव के वक्त किए, उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। हरियाणवी भाषा में अपनी बात रखते हुए उन्होंने बिजली और पेयजल से लेकर शिक्षा-स्वास्थ्य एवं सरकारी स्कूलों की दशा और दिशा सुधारने के काम केजरीवाल सरकार में होने की बात कही। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों के पास भी मौका है कि वे काम चलाउ सरकार चाहते हैं या काम करने वाली सरकार। इस मौके पर आप के गुडगांव प्रत्याशी एडवोकेट आरएस राठी, जेएस कादयान, बावल से रेखा दहिया, राजेश शर्मा बिठवाना, जयनारायण जड़ोदिया पटौदी, मुकेश शर्मा मल्लूवास समेत दर्जन भर वक्ताओं ने दिल्ली में आप की केजरीवाल सरकार की नीतियों एवं योजनाओं को हरियाणा की पूर्ववर्ती और मौजूदा सरकार की नीतियों से बेहतर बताया। बता दें कि रेवाड़ी विधानसभा से आप वर्कर राजेश शर्मा बिठवाना विस चुनाव की टिकट मांग रहे हैं और इस कार्यकर्ता सम्मेलन में यह मांग भी आप वर्करों ने जोरदार ढंग से उठाई। इस मौके पर सांसद डा. सुशील गुप्ता ने पार्टी हाईकमान से राजेश शर्मा को विस चुनाव के लिए टिकट दिए जाने की वकालत करने का आश्वासन दिया। उधर पत्रकारों से बात करते हुए डा. गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की ओर से 22 उम्मीदवार घोषित कर दिए जाने तथा मजबूती के साथ हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments