गांधी के विचारों का अनुसरण आज की आवश्यकता


Parveen Kushwaha:Bhopal:

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में शासकीय महाविद्यालय नरेला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ के सहयोग से *"गांधी दर्शन की प्रासंगिकता"* विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य के उद्बोधन से हुआ जिसमें उन्होंने कहाँ गांधी के विचारों का अनुसरण करना आज की आवश्यकता है। विद्यार्थियों में रितु गर्ग,शाकंभरी शुक्ला, धीरेंद्र उपाध्याय के साथ वरिष्ठ विद्यार्थी अभिराज शर्मा,अभिषेक विश्वकर्मा एवं विकास साकेत ने अपने प्रभावी विचारों से वर्तमान युग में गांधी दर्शन की सार्थकता को साझा किया। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. उषा किरण गुप्ता, डॉ. अर्चना गौर एवं उत्तम सिंह चौहान रहे। 

इस विशेष अवसर पर  मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. चौहान ने पर्यावरण और सामाजिक मूल्यों की रक्षा के परिप्रेक्ष्य में गांधी दर्शन की उपदेशता पर सारगर्भित भाषण दिया। कार्यक्रम में नव प्रवेशित एवं रा.से.यो. के नव पंजीकृत विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विनय कुमार राणा ने की तथा संचालन आभार प्रदर्शन डॉ. संध्या खरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर  रा.से.यो. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तैयबा खातून,महाविद्यालय के समस्त अध्यापक,अतिथि विद्वान तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफल होने में रा.से.यो. के स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments