राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा हुआ दर्ज, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल खरबास ने कराया मामला दर्ज

Ramesh Ramawat:Jhunhunu:

झुंझुंनू/चिड़ावा थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ जिसमें चिड़ावा क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल खरबास ने उक्त मामले को दर्ज करवाया है, क्षेत्रीय वन अधिकारी रामलाल खरबास ने बताया कि अवैध हरी लकड़ियों को रोकने हेतु हमारी टीम सुल्ताना में किठाना मोड़ बाईपास पर नाकाबंदी कर विशेष निगरानी चल रही थी इसी दौरान लगभग 6 बजे एक पिकअप गाड़ी आरजे 18 जी बी 4706 को रुकवा कर जांच पड़ताल की जिसमें अवैध लकड़ीया पाई गई जिनको वन अधिनियम के तहत जप्त कर गाड़ी को सीज कर दिया जिसके बाद गाड़ी ड्राइवर मनोज कुमार पुत्र महिपाल जाति जाट निवासी पदमपुरा ने मेरे व हमारी टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज धक्का-मुक्की शुरू कर दी और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए सीज गाड़ी को मौके से भगा ले गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Post a Comment

0 Comments