महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेवल के प्रांगण में "पोषण माह" कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता व पोषक आहार के बारे में जानकारी दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापक ओमप्रकाश ने की ।
मुख्य अध्यापक ने बताया कि जीवन में साफ-सफाई व स्वच्छता का बड़ा महत्व है । अचछे स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई स्वच्छता रखना जरूरी है । ऐसा करके हम अनेक बीमारियों से बचे रह सकते हैं । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी वस्तु को खाने से पहले हमें अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लेना चाहिए। बिना हाथ धोए कोई भी वस्तु खाने से कीटाणु हमारे शरीर में चले जाते हैं और हम अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं ।
आगनवाड़ी वर्कर सरोज ने बताया कि अच्छा स्वास्थ्य अच्छे जीवन का आधार होता है । अच्छा स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी दौलत है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमें पोषक आहार लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि लोहे के बर्तन में खाने को बनाना चाहिए और आयरन युक्त फल सब्जी आदि खाने चाहिए ।
इस अवसर पर परविन्दर यादव, श्रीमती निर्मला, चंद्रकला, कला अध्यापक प्रमोद कुमार, आंगनवाड़ी वर्कर मुन्नी, अनिता, कमलेश आदि उपस्थित थे।
0 Comments