धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशेन्द्र सिंह ने कहा है कि जिला रेवाड़ी के मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जागरूक करने के लिए चुनाव कार्यालय द्वारा बावल, धारूहेडा कस्बा तथा गांव-गांव में जाकर ईवीएम और वीवीपैट के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।
उन्होंने यहां जिला सचिवालय के प्रथम तल पर जन जागरूकता के लिए लगाई गई ईवीएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी को खुद पास खड़े होकर सुना। इस मौके पर उन्होंने छात्राओ से ईवीएम और वीवीपैट के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जागरूकता में प्रत्येक मतदाता को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी देना है कि किस प्रकार वोट डालते समय मतदाता वीवीपैट द्वारा दिखाई जाने वाली पर्ची के जरिए अपने डाले गए मत की यह जांच कर सकता है कि मेरा वोट उसी उम्मीदवार को गया जिसको मैंने वोट डाला है। वोट डालते समय वीवीपैट में मतदाता को 7 सैकेंड तक पारदर्शी शीशे में उस उम्मीदवार का नाम व चुनाव चिन्ह दिखाई देगा, जिसको मतदाता ने अपना मत डाला है।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में ईवीएम के साथ वीवीपैट का अनिवार्य तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। डीसी ने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों नामतरू रेवाड़ी, कोसली व बावल के प्रत्येक गांव व मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जागरूक करने का अभियान चलाया हुआ है। जागरूकता एवं प्रशिक्षण हेतु ईवीएम व वीवीपैट रखी मशीने रखी गई हैं और प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि युवाओं का देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने में अहम योगदान हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में नए युवा मतदाताओं को विशेष रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वोट देने के लिए और सही उम्मीदवार चुनने के लिए, इस प्रणाली को समझने की जरूरत है तभी युवा अपनी शक्ति को सही दिशा में इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वोट डालना सभी का संवैधानिक अधिकार है। इतना ही नहीं, वोट देने के बाद जो स्याही लगाई जाती है वो कई दिनों तक नहीं मिटती जिससे ये एहसास होता है की हमने चुनाव में अपनी भूमिका निभाई है।
डीसी यशेन्द्र सिंह ने जिला सचिवालय के प्रथम तल पर बनाये गये जिला कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा 1950 पर आने वाली कॉल के बारे में जानकारी ली तथा कन्ट्रोल रूम के रजिस्ट्रर का अवलोकन भी किया। उन्होंने कहा कि मतदाता 1950 नंबर डायल करके वोटर कार्ड बनवाने से लेकर वोट कैसे दें, इस बारे में सभी जानकारी इस टोल फ्री नंबर पर पूछ सकते है।
0 Comments