नूंह। जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रत्याशियों को कुछ फार्म व कागजात लगाने होंगे। इनमें मुख्य तौर पर आवेदन फार्म भरना होगा जिसमें पता आदि का ब्योरा होगा।
इसके बाद आई कार्ड के लिए फोटो, फार्म 2 ए (नोमिनेशन) के साथ लगने वाले कागजात फार्म 26 एफिडेविट, एटेस्टिड, शपथ का फार्म, यदि प्रत्याशी एससी है तो जाति प्रमाण पत्र, अगर प्रत्याशी दूसरी विधानसभा क्षेत्र से है तो उसकी वोटर लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी, यदि राष्ट्रीय व क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी है तो फार्म ए व बीए उम्र का सबूत, नया बैंक खाता का सबूत, जमानत की रशीद, दो फोटो, फोटो से संबंधित घोषणा आदि कागजात शामिल हैं। इसके अलावा चालान द्वारा फीस भरनी है। सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को 10 हजार तथा अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को 5 हजार रुपए फीस देनी है।
0 Comments