रामपुरा को गोद लेना मात्र दिखाव: राव अर्जुन


धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
कस्बा बावल के राव तुलाराम पार्क में अमर शहीद राव तुलाराम को उनके वंशज राव अर्जुन सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते भाजपा सरकार और जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल पर सियासी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पांच साल पूरे हो गए। बावल विधायक और जनस्वास्थ्य मंत्री ने रामपुरा को गोद लिया हुआ था, जोकि मात्र दिखावा है। उन्होंने कहा कि गांव रामपुरा में विकास के नाम पर चारों ओर गंदगी के ढ़ेर और सड़कें टूटी पड़ीर हैं। उन्होंने कहा कि जब रामपुरा का यह हाल है तो दूसरी जगहों का हाल खुद जाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने पर डा. बनवारी लाल का विरोध जताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उनका परिवार कर्म में विश्वास रखता है और जो कहते हैं, उसे करते हैं। देश को बचाने मेें हमारे पुरखों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। उन्होंने कहा कि डा. बनवारी लाल को सत्ता से बाहर करने का काम वे खुद करेंगे। उधर पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने अमर शहीद राव तुलाराम को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारी की समस्या बढ़ी। उन्होंने क्लर्क परीक्षा को लेकर कहा कि दो दिन से सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए परीक्षा नहीं, बल्कि लूटने का काम किया है। सरकार ने बेरोजगारों के परीक्षा केंद्र 300 से 400 किलो दूर स्थापित करके गरीब परिवारों के बेरोजगार युवाओं की जेब पर डाका डालने का काम किया है। 

अमर शहीद को श्रद्धाजंलि देने वालों में सतबीर चैयर मैन, राव अर्जून पूर्व सरपंच मास्टर गजे सिंह, सुमेर जेलदार पन्नी लाल, ड़ी०एस०पी० लाल सिंह, राकेश एड़वोकेट, मास्टर शिवदयाल आसरा का माजरा, सरपंच महेन्द्र ढ़ालियावास, राकेश गुर्जर आसलवास जगगी पहलवान, महाबीर, सरपंच नारायणपुर, राजेश सरपंच करनावास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments