राकेश कांटीवाल बावल से आजाद उम्मीदवार

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। बावल विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) से आजाद उम्मीदवार के तौर पर राकेश कांटीवाल हरिनगर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। राकेश ने आज यहां बताया कि बावल विस क्षेत्र से उनका अपना नामांकन दाखिल करने के पीछे केवल एक ही मकसद है कि लोगों के बीच यह संदेश जाए कि एक आम नागरिक भी चुनाव के मैदान में लोगों की पसंद बन सकता है। वे जिला परिषद के वार्ड 10 से पिछला चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र की जनता केवल उनकी बात सुनने वाले और सरकार में अपनी पकड़ रखकर विकास कराने वाले जनप्रतिनिधि की चाहत रखती है और इस काम के लिए वे तरह तैयार हैं।
रेवाड़ी फोटो 2: राकेश कांटीवाल। 

Post a Comment

0 Comments