भाजपा नेता सतीश खोला ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय को बताया पलटूराम

 
क्लर्क भर्ती के प्रश्न पत्र 15 लाख में बिकने के बयान पर कैप्टन को दो दिन का दिया वक्त
खुलासा करें कि किसने और कहां खरीदा प्रश्न पत्र वर्ना मुकदमा दर्ज कराएंगे



धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने मंगलवार को कांग्रेस पर सियासी निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को पलटूराम तक कह दिया।
उन्होंने सेक्टर 1 स्थित अपने कार्यालय पर बुलाए गए पत्रकार सम्मेलन में कहा कि कैप्टन अजय अब विश्वसनीय नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कभी कैप्टन अपना आखिरी चुनाव बताते हैं। अपनी सरकार में बार-बार इस्तीफा देने की धमकी देते थे। लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने कभी दोबारा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही। फिर चिरंजीव राव को विधानसभा चुनाव लड़ाने की बात कही। अब खुद विधानसभा का चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। अब मैं उनको विश्वासनीय नहीं मानता। खोला ने कहा कि कैप्टन ने जनता का विश्वास खो दिया है। उन्होंने कैप्टन अजय को फस्ट्रेटिड बताते हुए उन पर जनता को विश्वास नहीं होने की बात कही।


उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि कैप्टन अजय सिंह यादव ने भाजपा सरकार की क्लर्क भर्ती का प्रश्न पत्र 15-15 लाख रूपए में बिकने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन के पास ऐसा कौन सा दस्तावेज या ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जिसने यह कहा कि 15 लाख रूपए में पेपर लीक हुआ है, तो उनके पास दो दिन का समय है और अगर वे हमें इस संबंध में दो दिन में सबूत नहीं देते तो दो दिन के बाद हमारी टीम कैप्टन के खिलाफ अपराधिक मुकदमा करेंगे।


खोला ने कहा कि कैप्टन लोगों को बहकाने का, बरगलाने का और पारदर्शी सरकार जो देश की आजादी के बाद हरियाणा में ऐसी सरकार बनी, जिसने युवाओं को पारदर्शी तरीके से नौकरी देने का प्रयास किया। खोला ने कहा कि सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले जो दक्षिण हरियाणा के हैं, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और गुडगांव। पिछले पांच साल में प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से सबसे ज्यादा भर्तियां इस क्षेत्र के युवाओं ने ली क्योंकि प्रतिभा सबसे ज्यादा यहां है और उसके बाद भी पूर्व मंत्री जैसे मंत्री जो छह बार विधायक और मंत्री रहे हैं, वे अहीरवाल की जनता को बहकाने और बरगलाने का काम कर रहे हैं। खोला ने कहा कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि तो हम उनके खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज कराएंगे। 

उन्होंने कहा कि मैं जरूर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और इस शहर का नागरिक भी हूं। मेरे जैसे लाखों लोग हैं, जो कहते हैं कि ऐसी पारदर्शी सरकार कभी नहीं आई। इससे अच्छा पारदर्शी भर्तियों में कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे में पूर्व मंत्री, जो कई बार विधायक रहे, जो ऐसी झूठी बात जानबूझ बताकर अखबारों की सुर्खियां बनना चाहते हैं, हम इसका खंडन करते हैं और पार्टी लाइन से अलग हटकर उनसे प्रश्न पत्र लीक मामले में पूर्व विधायक से उनके पास के दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग की। उन्होंने कहा कि कैप्टन जब खुद मंत्री थे, उस वक्त रेवाड़ी में कई विभागों में करोड़ों के घोटाले हुए तब कैप्टन ने आवाज नहीं उठाई। भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि कैप्टन अजय ने आय से अधिक जो सम्पति बनाई हुई है, उसके खिलाफ मेरे जैसे कितने ही लोग उठ खड़े हो जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments