धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
उपमंडलस्तरीय बावल न्यायालय में शुक्रवार को भूपेन्द्र खटाना पातुहेड़ा का चयन बार काऊसिल पंजाब एंड हरियाणा क्रिकेट टीम में होने की सूचना के बाद बावल बार के प्रधान प्रीतम ढिल्लो एवं अन्य बार सदस्यों ने लडडू बांटकर और भूपेन्द्र खटाना को गुलदस्ता देकर यह खुशी सबके साथ सांझा की। बावल बार के प्रधान प्रीतम ने बताया कि गुरूग्राम में इस टीम के लिए चयन हुआ, जिसमें जिला रेवाड़ी अकेले भूपेंद्र खटाना को चुना गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। सही अवसर मिलने पर ये अपना कौशल जरूर दिखाती हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भूपेंद्र बार काउंसिल की टीम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर बावल बार प्रधान के अलावा कोषाध्यक्ष निशा, सह सचिव सुरेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र खटाना के सीनियर एडवोकेट गजराज सिंह यादव, रेवाड़ी बार एसोसिएशन की क्रिकेट टीम के कप्तान जयभगवान गहलोत, विक्रांत दहिया, राहुल तिवारी, भूपेंद्र सिंह, कर्मवीर, नितिन कौशिक, मनोज यादव, दीपक रोहिल्ला, नसीम अहमद, जगबीर, जयसिंह और प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रेवाड़ी फोटो: एडवोकट भूपेंद्र खटाना को बार काउंसिल की क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते अधिवक्ता
उपमंडलस्तरीय बावल न्यायालय में शुक्रवार को भूपेन्द्र खटाना पातुहेड़ा का चयन बार काऊसिल पंजाब एंड हरियाणा क्रिकेट टीम में होने की सूचना के बाद बावल बार के प्रधान प्रीतम ढिल्लो एवं अन्य बार सदस्यों ने लडडू बांटकर और भूपेन्द्र खटाना को गुलदस्ता देकर यह खुशी सबके साथ सांझा की। बावल बार के प्रधान प्रीतम ने बताया कि गुरूग्राम में इस टीम के लिए चयन हुआ, जिसमें जिला रेवाड़ी अकेले भूपेंद्र खटाना को चुना गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं। सही अवसर मिलने पर ये अपना कौशल जरूर दिखाती हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भूपेंद्र बार काउंसिल की टीम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर बावल बार प्रधान के अलावा कोषाध्यक्ष निशा, सह सचिव सुरेन्द्र सिंह, भुपेन्द्र खटाना के सीनियर एडवोकेट गजराज सिंह यादव, रेवाड़ी बार एसोसिएशन की क्रिकेट टीम के कप्तान जयभगवान गहलोत, विक्रांत दहिया, राहुल तिवारी, भूपेंद्र सिंह, कर्मवीर, नितिन कौशिक, मनोज यादव, दीपक रोहिल्ला, नसीम अहमद, जगबीर, जयसिंह और प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रेवाड़ी फोटो: एडवोकट भूपेंद्र खटाना को बार काउंसिल की क्रिकेट टीम में चुने जाने पर बधाई देते अधिवक्ता
0 Comments