जिम्मेदार नागरिक बनकर करें, अपने वोट का इस्तेमाल: प्रदीप केएलपी कालेज में छात्र शक्ति हुई जागरूक

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
उपायुक्त यशेंद्र की ओर से जिले में स्वीप गतिविधियों कोअधिकाधिक फैलाने के मकसद से केएलपी कालेज में ईवीएम और वीवीपैट की कार्यपद्धति की जानकारी छात्र शक्ति को दी गई।
इस मौके पर एडीसी प्रदीप दहिया ने छात्रों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने वोट का इस्तेमाल करने की अपील की। स्वीप गतिविधियों के नोडल अधिकारी के तौर पर एडीसी प्रदीप दहिया इस कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के तहत हमें मताधिकार दिया गया है। 18 साल से अधिक आयुका पात्र व्यक्ति अपना मतदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी पसंद की सरकार बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट केमाध्यम से किस उम्मीदवार को खुद का वोट डाला गया, वह जानकारी हासिल करने का तरीका भी समझाया। उन्होंने कहा कि एक वोट किसी उम्मीदवार की तकदीर बदल सकता है, इसलिए हम सबको एक वोट की कीमत भी पहचाननी होगी। उन्होंने युवाओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल धर्म, जाति, और समाज से उपर उठकर करने की अपील की। इस मौके पर स्वीप गतिविधियों के विशेषज्ञों ने छात्रों को अहम जानकारी दी। रेवाड़ी फोटो : ईवीएम और वीवीपैट की कार्यपद्धति समझती छात्राएं। 

Post a Comment

0 Comments