धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
दिल्ली रेवाडी रोड पर राव तुलाराम स्टेडियम के पास एक बाइक सवार मंगलवार को अचानक डिवाइडर से
टकराकर गिर गया, जिसकी वजह से बाइक चालक विकास निवासी गांव जाट बुरी तरह घायल हो गया।इस घायल को मानवता के नाते वहां से गुजर रहे मानव अधिकार मिशन के सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू ठाकुर
उर्फ मामा ठाकुर ने अपने आॅटो में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
इस दुर्घटना के बाद रिन्कू ठाकुर ने सबसे पहले सरकारी एम्बुलेंस के लिए काॅल किया मगर काफी देर तक
इंतजार करने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आई तो वह खुद अपने आटो में इस घायल को लेकर शहर की ओर
रवाना हो गया।
धारूहेड़ा चुंगी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले उसने घायल के परिजनों को भी फोन किया, जोकि निजी अस्पताल में पहुंचे हुए थे।
घायल को परिजनों के सामने अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराने के बाद रिन्कू ठाकुर वहां से अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए निकल गए।
दिल्ली रेवाडी रोड पर राव तुलाराम स्टेडियम के पास एक बाइक सवार मंगलवार को अचानक डिवाइडर से
टकराकर गिर गया, जिसकी वजह से बाइक चालक विकास निवासी गांव जाट बुरी तरह घायल हो गया।इस घायल को मानवता के नाते वहां से गुजर रहे मानव अधिकार मिशन के सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू ठाकुर
उर्फ मामा ठाकुर ने अपने आॅटो में एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
इस दुर्घटना के बाद रिन्कू ठाकुर ने सबसे पहले सरकारी एम्बुलेंस के लिए काॅल किया मगर काफी देर तक
इंतजार करने के बाद भी जब एम्बुलेंस नहीं आई तो वह खुद अपने आटो में इस घायल को लेकर शहर की ओर
रवाना हो गया।
धारूहेड़ा चुंगी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचने से पहले उसने घायल के परिजनों को भी फोन किया, जोकि निजी अस्पताल में पहुंचे हुए थे।
घायल को परिजनों के सामने अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराने के बाद रिन्कू ठाकुर वहां से अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए निकल गए।
0 Comments