नवारात्र से पहले फल महंगे, मिलावट जोरों पर

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
धारूहेड़ा में स्वास्थ्य विभाग के उदासीन रवैए की वजह से नवरात्र आने से पहले ही दूध और खा़द्य एवं पेय पदार्थाें में मिलावट का खेल शुरू हो गया है। अमावस्या के दिन दूध में भारी मिलावट होने की स्थानीय लोगों ने शिकायत की है। इसके अलावा त्यौहारी सीजन आते ही मिष्ठान भंडारों में भी मिलावटी मिठाईयां बनाकर बेचने का काम शुरू हो गया हैं। उधर नवरात्र से पहले सब्जी और फलों के दाम बढ़ गए हैं और दुकानदारों ने अपने गोदामों में इनका स्टाक जमा करना शुरू कर दिया है। महंगे दाम पर इनकी बिक्री भी शुरू हो गई है। उधर अधिकांश दुकानदार पालीथिन बैगस में डालकर सामान बेच रहे हैं जबकि सरकार ने इस पर पाबंदी लगाई हुई है। 

Post a Comment

0 Comments