मोटर साईकिल चोर से तीन मोटर साईकिलों को बरामद



                    नूंह : पुलिस अधीक्षक नूंह से अनुसार दिनांक 29.10.2019 को सहायक उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह इंचार्ज A.V.T स्टाफ नूंह मय स्टाफ के अपराधों की रोकथाम हेतु रिपीटर नाका नूंह पर उपस्थित था कि मुखबिर खास ने सूचना दी कि साहुन पुत्र रसूल खां जाति मेव निवासी बिशम्बरा थाना शेरगढ जिला मथूरा (यू0पी0) हालाबद बन्दरबास झिमरावट थाना पिनंगवा मोटर साईकिल चोरी करता है जो आज भी मोटर साईकिल अपाचे पर सवार होकर अपनी रिस्तेदारी से चाहलका से तावडू होते हुये अपने गांव बन्दरबास जायेगा। यदि यहीं पर नाकाबन्दी की जाये तो मोटर साईकिल सहित काबू आ सकता है।
मुखबिर की सूचना पर रिपीटर नाका नूंह पर ही नाकाबन्दी की। तो कुछ समय बाद एक शक्श एक मोटर साईकिल अपाचे पर आता हुआ दिखाई दिया। मोटर साईकिल चालक को थोडा नजदीक आने पर रुकने का ईशारा किया जो मोटर साईकिल सवार मोटर साईकिल को वापिस मोडने लगा। जो सहायक उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने साथी मुलाजमान की इमदाद से मोटर साईकिल सवार को मोटर साईकिल सहित काबू करके मोटर साईकिल सवार से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साहुन पुत्र रसूल खां जाति मेव निवासी बिशम्बरा थाना शेरगढ जिला मथूरा (यू0पी0) हालाबद बन्दरबास झिमरावट थाना पिनंगवा बतलाया। मोटर साईकिल के कागजात पेश करने बारे कहा गया
जो कोई कागजात पेश नहीं कर सका। जो साईबर सैल के माध्यम से मोटर साईकिल अपाचे के इंजन नम्बर चैचिस नम्बर चैक कराये गये जो मोटर साईकिल पर मु0 न0 779 दिनांक 06.09.2019 धारा 379 भा0द0स0 थाना सिटी बल्लबगढ फरीदाबाद अंकित मिला जिस पर साहुन उपरोक्त के खिलाफ थाना नूंह में मुकदमा न0 782 दिनांक 29.09.2019 धारा 379,411 भा0द0स0 थाना नूंह अंकित कराया गया। आरोपी साहून से गहनता से पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपने घर पर खडी चोरी शुदा अन्य तीन मोटर साईकिलों को बरामद करवाया। जो आरोपी मुस्तफा आदतन मोटर साईकिल चोरी करने का आदी है। गिरफ्तार शुदा आरोपी साहुन उपरोक्त को आज दिनांक 30.10.2019 को पेश अदालत किया गया।

Post a Comment

0 Comments