शराब और खाद्य़ नमूने लिए गए

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

उपायुक्त यशेंद्र सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने शराब के दो और खाद्य पदार्थाें के दो नमूने लेकर इन्हें जांच के लिए सरकारी प्रयोगशाला में भिजवाया है। इस टीम में तहसीलदार मनमोहन सिंह, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक एनडी शर्मा, आबकारी निरीक्षक यतेन्द्र यादव शामिल रहे। इस टीम ने अंबेडकर चैक और गांव ढालियावास में गंगासहाय अस्पताल के पास शराब के ठेकों से एक-एक नमूने जबकि शहर के माडल टाउन स्थित श्रीजी मिष्ठान भंडार तथा पायलेट चैक पर स्थित श्याम रेस्टोरेंट से बंगाली स्वीटस के एक-एक नमूने लिए। उपायुक्त यशेंद्र ने इस विषय पर सप्ताह पूर्व एक बैठक में यह निर्णय लिया कि इस टीम में एसडीएम या तहसीलदार खाद्य एवं सुरक्षा निरीक्षक भी शामिल रहेंगे। जिला प्रशासन किसी भी शराब विक्रेता के पास जाकर शराब का नमूना ले सकेगा। शराब में मिलावट की रोकथाम के लिए यह टीम शराब के नमूने भी समय-समय पर लेगी और इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवाएगी।

Post a Comment

0 Comments