"स्वच्छता ही अब हमारा जुनून है" नरेला के रा.से.यो. स्वयंसेवकों ने अपनी अथाह ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी




Parveen kushwaha:Bhopal:

विश्व सफाई दिवस एवं महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय नरेला की रा.से.यो. इकाई के लगभग 60 वरिष्ठ तथा नव प्रवेशित स्वयंसेवकों ने "हमारा स्वच्छ भोपाल" के जुनून से ओतप्रोत होकर संस्था परिसर, करोंद के समीपस्थ रहवासी क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों एवं आंगनवाड़ी के आसपास सफाई कर अपनी अथाह ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी। विद्यार्थियों के इस प्रयास की रहवासियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उत्साहपूर्वक स्वेच्छा से इस अभियान में भाग भी लिया। एकत्रित कचरें को नगर निगम कर्मियों के सहयोग से वैज्ञानिक विधि से निष्पादित किया गया इसके साथ ही विद्यार्थियों ने रैली और नारों के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित भी किया 

अभियान का प्रारंभ प्राचार्य डॉ. वीणा मिश्रा तथा निर्देशन रा.से.यो  कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तैयबा खातून के साथ अन्य प्राध्यापक डॉ. रईस खान,डॉ. सपना शर्मा डॉ. मुक्तेश तिवारी, प्रो. टी.पी. पटेल द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण तरीके से सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयंसेवक केशव मिश्रा,अभिनंदन चतुर्वेदी,रितिका श्रीवास्तव,खुशबू,ऋषिका,दीपकनासिर,वीरेंद्रआरती,दीक्षा,साहिल,सीमा,निकिता,करन,विशाल,अभिषेक,अमन,चंचल,विकास एवं रवि वर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments