धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
हिंदुस्तान की आन, बान और शान शहीदे आजम भगतसिंह का 112 वां जन्मोत्सव शनिवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित बड़ी नहर के पास क्रांति क्षेत्र मेंसामाजिक संस्था प्रयास एक पहल की ओर से धूम-धाम से मनाया जाएगा।
संस्था के सचिव हर्ष करोडिया ने बताया कि 28 सितंबर की सुबह नौ बजे क्रांतिक्षेत्र पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में शहीद भगत सिंह को विचारधारा को जागृत करने के लिए प्रतिवर्ष प्रयास एक पहल संस्था की ओर से शहीद ए आजम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। 28 सितम्बर 1907 कोभगत सिंह का जन्म हुआ और मात्र 23 साल उम्र मेंउन्होंने हिन्दुस्तान की आजादी के लिए अपनी शहादत दी।
उन्होंने कहा कि संस्था शहीद भगत सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। इस कड़ी में बावल क्षेत्र के 25 गांवों में संस्था निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा चलाती है। इसके अलावा रक्तदान कैंप, निःशुल्क कानूनी सहायता एवं अन्य सामाजिक मुददों पर काम कर रही है।
फोटो: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा।
हिंदुस्तान की आन, बान और शान शहीदे आजम भगतसिंह का 112 वां जन्मोत्सव शनिवार को गढ़ी बोलनी रोड स्थित बड़ी नहर के पास क्रांति क्षेत्र मेंसामाजिक संस्था प्रयास एक पहल की ओर से धूम-धाम से मनाया जाएगा।
संस्था के सचिव हर्ष करोडिया ने बताया कि 28 सितंबर की सुबह नौ बजे क्रांतिक्षेत्र पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में शहीद भगत सिंह को विचारधारा को जागृत करने के लिए प्रतिवर्ष प्रयास एक पहल संस्था की ओर से शहीद ए आजम का जन्मोत्सव मनाया जाता है। 28 सितम्बर 1907 कोभगत सिंह का जन्म हुआ और मात्र 23 साल उम्र मेंउन्होंने हिन्दुस्तान की आजादी के लिए अपनी शहादत दी।
उन्होंने कहा कि संस्था शहीद भगत सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। इस कड़ी में बावल क्षेत्र के 25 गांवों में संस्था निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा चलाती है। इसके अलावा रक्तदान कैंप, निःशुल्क कानूनी सहायता एवं अन्य सामाजिक मुददों पर काम कर रही है।
फोटो: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा।
0 Comments