लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने हथियारों सहित पांच को दबोचा

लूट की साजिश को पुलिस ने किया विफल,वारदात से पहले ही पांच को किया गिरफतार
ज्वैलर को लुटने की बना रहे थे योजना हथियारों के साथ पाँच को दबोचा
       देशी कटटा, चाकू, लाठी, सरियें व फर्जी नम्बर की कार बरामद
सीकर:थोई पुलिस ने मंगलवार को नीमकाथाना के एक ज्वैलर को सोना बेचने के बहाने बुलाकर 10 लाख रुपये लूटने की योजना को विफल कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक देशी कटटा, चाकू, लाठी, सरियें व फर्जी नम्बर की कार बरामद की है।
  जिले मे अवैध हथियारो की धरपकड अभियान के लिये थाना थोई श्रीमती संगीता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई ।
     गठित टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड कांवट के पास डकैती की योजना बनाते हुए पंकज चौधरी उर्फ इसान पुत्र शंकर चौधरी (20) निवासी विजयपुरा थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर, विक्रम सिह पुत्र हजारी सिह राजपूत (25) निवासी गोठडा थाना नवलगढ जिला झुन्‍झूनू, कृष्‍ण कुमार पुत्र जसंवत कुमार बलाई (19) निवासी गढभोपजी पुलिस थाना थोई जिला सीकर,  प्रवीण पुत्र रामकिशोर माली (19) निवासी वार्ड नं. 2 श्रीमाधोपुर जिला सीकर व शेरसिह उर्फ लीलू पुत्र सुरेश कुमार जाट (19) निवासी लोहरवाडा थाना थोई जिला सीकर को गिरफ्तार किया।
      उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्‍जे से एक फर्जी नम्‍बर प्‍लेट लगी स्‍विप्‍ट डिजायर कार, एक देशी कटटा, एक चाकू, दो लोहे के सरिये, एक लाठी बरामद की गई।
      पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि  नीमकाथाना की तरफ से एक सुनार सोना खरीदने 10 से12 लाख रुपये लेकर आने वाला था को लूटने की योजना थी। सुनार को उनका साथी अरविन्‍द उर्फ मोनू जाट निवासी चौपडा की ढाणी तन भादवाडी बुलाने वाला था। उन्‍होने हथियार सुनिल कुमार निवासी लोहरवाडा से लेना बताया। गिरफतार मुलजिमान से तफतीश की जा रही है इनसे अन्‍य गंभीर वारदाते भी खुलने की उम्‍मीद है।
Add caption लूट की साजिश को पुलिस ने किया विफल

Post a Comment

0 Comments